बाहर कमाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम
सोनप्रभात लाइव
विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल निवासी सुदामा पनीका उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र दयाशंकर पनीका की बीते 18 फरवरी को हैदराबाद से काम करके वापस आने के दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन के धक्के से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। मृतक सुदामा पनीका उम्र लगभग 35 वर्ष के पिता दयाशंकर पनिका ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि मेरा पुत्र बीते कई महीने पूर्व घरेलू व्यवस्था को ठीक करने हेतु स्थानीय कुछ लोगों के साथ हैदराबाद में काम करने गया था। एक सप्ताह पूर्व हैदराबाद से काम करने के पश्चात वापस अपने मित्र राम प्यारे पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पंचायत धोरपा के साथ घर आ रहा था। इसी बीच हैदराबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर गाड़ी आने के बाद नाश्ता करने के लिए बस रात्रि को लगभग 11:00 बजे लाइन होटल पर रुकी थी।
इसी बीच रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने मेरे पुत्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरे पुत्र का साथी राम प्यारे द्वारा आनन-फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले जाते वक्त बीते 18 फरवरी की रात में मेरे पुत्र की मौत हो गई। आज मेरे पुत्र का दोस्त रामप्यारे के द्वारा शव लेकर मेरे घर पहुंचाया गया। उक्त घटना की सूचना पर पहुंचे थाने के क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने शव का पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ था।