gtag('config', 'UA-178504858-1'); सड़क की बदहाली -: बढ़ने लगे खड्डे जगह- जगह, ओवरलोडिंग ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सड़क की बदहाली -: बढ़ने लगे खड्डे जगह- जगह, ओवरलोडिंग ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत।

लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

  • -म्योरपुर से सागोबांध तक नवनिर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में अनेको जगह पड़ गए खड्डे।
  • -कुदरी पुलिया के पास की स्थिति बदहाली बयां करती।
  • -बालू लदे ओवरलोड ट्रक है ऐसी हालत के कारण।
  • -राहगीरों को होने लगी है,परेशानी।

म्योरपुर से सागोबांध तक बने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की सूरत धीरे धीरे बिगड़ने लगी है। सड़क के कई जगहों पर सड़क धंस गयी , खड्डे पड़ गए कई जगहों पर तो बड़े -बड़े गड्ढे हो गए है। बालू से लदो ओवरलोड ट्रकों के निरन्तर आवागमन से सड़क की ऐसी हालत बन आयी है।

  • हर वर्ष बरसात में कुदरी पुलिया के पास की स्थिति कीचड़युक्त हो जाती है-

लिलासी से आगे कुदरी गांव के पुलिया के पास बहुत बड़े गड्ढे हो गए है जिसमे कीचड़ युक्त स्थिति बनी रहती है। राहगीरों मोटरसाइकिल सवारों को गिरने के डर के साथ मोटरसाइकिल पर करना पड़ता है, कई बार तो कई मोटरसाइकिल सवार कीचड़ के कारण गिर भी गए है। यहाँ की स्थिति प्रत्येक वर्ष ऐसा ही हो जाता है। अब तक इसका कोई उपाय नही मिला है।

सड़क पर ओवरलोडिंग ट्रकों के चलने से सम्बंधित खबरेपहले भी प्रकाशित हुई है। आस-पास के गांव के ग्रामीणों ने ओवरलोड ट्रकों के आवागमन पर सवाल उठाते हुए सड़क के खड्डों को रिपेयर करने की मांग की है।

 

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close