मुख्य समाचार
पानी के लिए तरसते लोग, नहीं मिल रहा पीने को पानी।

सोनभद्र, सोनप्रभात,वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले का नगवां विकास खण्ड अत्यंत पिछड़ा ब्लॉक है। यहां न कोई सिंचाई का साधन है नहीं पीने के पानी के लिए साधन। सरकार के तरफ से पीने के पानी के लिए टैंकर से सप्लाई की जाती है वह भी मनमाने ढंग से। ग्राम पंचायत दरेंव के टोला बरवारी में सभी हैंडपंप खराब हैं ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया नहीं जा रहा है टैंकर से भी दो तीन दिन में एक बार पानी दिया जा रहा है।

पानी के नहीं मिलने से लोग त्रस्त हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे नगवां विकास खण्ड का यही हाल है। जल्द से ध्यान नहीं दिया गया तो पानी के वगैर मौतों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।