बहुद्देशीय दीर्घाकार सहकारी समिति दुद्धी ग्राम धनौरा से आशीष कुमार, संदीप कुमार विजयी घोषित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात दुद्धी सोनभद्र बहुददेशीय दीर्घाकार सहकारी समिति लैंपस दुद्धी पर डायरेक्टर पद के लिए मतदान हुआ जिसमें ग्राम धनौरा में कुल 238 मतदाता में 216 ने मतदान किया ,ग्राम धनौरा के दो सामान्य सीटों का गहमागहमी के बीच रोचक चुनाव संपन्न हुआ l रोचक चुनाव में आशीष कुमार 119 मत पाकर व संदीप कुमार 104 मत पाकर विजई घोषित हुए l वही जयप्रकाश तिवारी को 98 मत पाकर व प्रमोद सिंह को 89 मत पाकर संतोष करना पड़ा l निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर सचिव पंकज कुमार के देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की गई l ग्राम मल्लदेवा में शैलेश कुमार ने जीत हासिल की, रोचक चुनाव ग्राम टेढ़ा /निमियाडीह में सलीम और समीउल्लाह को 12-12 मत मिलें l जिसे टाई द्वारा खटास कराकर विजेता घोषित सलीम को किया गया l उसी प्रकार झारों केकरम डाड से नंदकिशोर, डुमरडीहा से संजय तिवारी उर्फ संजू तिवारी विजेता घोषित किए गए l इस मौके पर विजेता प्रत्याशियों के समर्थक संजय कुमार उर्फ बबलू पूर्व प्रधान, दिनेश गुप्ता, अवधेश कुमार जयसवाल, संतू प्रसाद, आशीष तिवारी लवकेश कुमार, श्री राम आदि लोगों ने फूल माला पहना कर विजेता प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया l
दुद्धी सोनभद्र बहुददेशीय दीर्घाकार सहकारी समिति लैंपस दुद्धी पर डायरेक्टर पद के लिए मतदान हुआ जिसमें ग्राम धनौरा में कुल 238 मतदाता में 216 ने मतदान किया ,ग्राम धनौरा के दो सामान्य सीटों का गहमागहमी के बीच रोचक चुनाव संपन्न हुआ l रोचक चुनाव में आशीष कुमार 119 मत पाकर व संदीप कुमार 104 मत पाकर विजई घोषित हुए l वही जयप्रकाश तिवारी को 98 मत पाकर व प्रमोद सिंह को 89 मत पाकर संतोष करना पड़ा ।निर्वाचन अधिकारी विजय बहादुर सचिव पंकज कुमार के देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया संपादित की गई ।

ग्राम मल्लदेवा में शैलेश कुमार ने जीत हासिल की, रोचक चुनाव ग्राम टेढ़ा /निमियाडीह में सलीम और समीउल्लाह को 12-12 मत मिलें । जिसे टाई द्वारा टास कराकर विजेता घोषित सलीम को किया गया । उसी प्रकार झारों केकरम डाड से नंदकिशोर, डुमरडीहा से संजय तिवारी उर्फ संजू तिवारी विजेता घोषित किए गए। इस मौके पर विजेता प्रत्याशियों के समर्थक संजय कुमार उर्फ बबलू पूर्व प्रधान, दिनेश गुप्ता, अवधेश कुमार जयसवाल, संतू प्रसाद, आशीष तिवारी लवकेश कुमार, श्री राम आदि लोगों ने फूल माला पहना कर विजेता प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया ।