रेनुकूट हिण्डाल्को के विद्यालयों में मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
संवाददाता:- यू.गुप्ता
सोनभद्र-रेणुकूट हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट द्वारा संचालित विद्यालयों, आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज तथा हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट२ एवं ३ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आयोजन बड़े ही उल्लास के साथ किया गया। ABPS में कक्षा LKG व UKG के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर श्री कृष्ण की सुंदर झाँकी प्रस्तुत किया।
नन्हे-मुन्ने बालकों की स्वाभाविक बाल सुलभ क्रीडा-कहीं माखन खाते हुए, कहीं बाँसुरी बजाते हुए, कहीं गोपियों व ग्वाल-बालों संग रास-लीला करते हुए तो कहीं कालिया दहन की लीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंग-बिरंगी गोपाल की वेशभूषा में बच्चों ने उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। इसी के साथ-साथ इण्टरमीडिएट कालेज एवं प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने भी राधा-मोहन की सुन्दर लीलाओं को प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया।
ABPS की प्रधानाचार्या स्मिता साही, ABIC के प्रधानाचार्य दयानंद शुक्ल, हिण्डाल्को प्राईमरी स्कूल यूनिट दो की प्रधानाचार्या रितु भारद्वाज एवं यूनिट तीन की प्रधानाचार्या तनुश्री दत्ता ने सभी को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनायें देते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण की मनोरम बाल-लीलाओं की खूब प्रशंसा किया।