अन्यमुख्य समाचारशिक्षा
महाविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षा 13 जुलाई से

दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष के प्रयोगात्मक परीक्षाएं 13 जुलाई से शुरू होगा जो 15 जुलाई तक चलेगा। कॉलेज के परीक्षा प्रभारी डॉक्टर रामसेवक यादव ने बताया कि बीएससी जंतु विज्ञान तथा मैथ की प्रयोगात्मक परीक्षा 13 जुलाई से शुरू होगा जो 15 जुलाई तक चलेगा । उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि जंतु विज्ञान और मैथ से जुड़े छात्र छात्राएं निर्धारित प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि में भाग ले। कॉलेज प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को चेताया है कि निर्धारित तिथि में प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग नहीं लेंगे तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित छात्र छात्राओं की होगा।