मुख्य समाचार
कच्ची देशी शराब महुआ की बिक्री पर रोक के लिए म्योरपुर थाने में दिया शिकायती पत्र।

म्योरपुर/सोनभद्र – आशीष गुप्ता – पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री के कुछ ग्रामीणों द्वारा जहरीले महुआ का शराब बनाए जाने को लेकर शिकायती पत्र देकर उसकी बिक्री बंद करने हेतु ग्राम विकास मिशन के सदस्यों ने म्योरपुर थाना प्रभारी से गुहार लगाया है।
उन्होंने लिखा है की गांव के ही कुछ लोगो द्वारा महुआ का जहरीला शराब बना कर के बेचा जाता है जिससे युवा पीढ़ी पीने के बाद गांव में लड़ाई झगड़ा और सरेआम गाली गलौज करते है और नौनिहालों पर इसका बुरा असर पड़ता है।और वे लोग भी इस लत के शिकार हो जाते है।ग्राम विकास मिशन के सदस्यों ने आग्रह किया है की शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वालो को पकड़ कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए।