पूर्वी एवं पश्चिमी रिक्त नायब तहसीलदार कि जनहित में शीघ्र हो नियुक्ति

जितेंद्र चंद्रवंशी-दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)
दुद्धी सोनभद्र- दुद्धी तहसील में नायब तहसीलदार की नियुक्ति न होने से तहसील के कामकाज प्रभावित हो रहे है । कामकाज प्रभावित होने से वादकारियों के साथ साथ आमजनमानस के कार्य भी प्रभावित हो रहे है।
भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि दुद्धी तहसील में पूर्वी और पश्चिमी दो तहसीलदार कार्यरत होते थे लेकिन कई महीनों से उक्त पद खाली है जिससे वादकारियों के साथ साथ आमजनमानस के कार्य नही हो पा रहे हैं और प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे है।
इस स्थिति में नायब तहसीलदारों के पदों पर नियुक्ति होना आवश्यक है । जिलाधिकारी महोदय से माँग किया गया है कि नायब तहसीलदारों की नियुक्ति अविलम्ब की जाए जिससे तहसील का कार्य प्रभावित न हो और वादकारियों को भी जूझना न पड़े।