सागोबांध ग्राम प्रधान ने लोहिया ग्रामीण बस सेवा,अस्पताल व्यवस्था आदि मांगो को लेकर दुद्धी विधायक को पत्रक सौंपा।

म्योरपुर / रविकांत गुप्ता – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध ग्राम के ग्राम प्रधान अनामिका देवी व प्रधान प्रतिनिधि गोपाल ने जनहित में लोहिया ग्रामीण बस सेवा पुनः शुरू कराए जाने तथा अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप चलाने के साथ ही नियमित विद्युतीकरण को लेकर मांग पत्र दुद्धी विधायक को सौंपा।

बताते चलें कि पहले सागोबांध से मिर्जापुर तक लोहिया ग्रामीण बस सेवा उपलब्ध थी, जिससे ग्रामीणों को काफी सुविधा थी लेकिन अचानक बंद कर दिए जाने से ग्रामीणों के परिवहन में काफी समस्याएं आने लगी। इस समस्या को उजागर करते हुए ग्राम प्रधान ने दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड को पत्रक सौंपा और जनहित में मांगों को पूरा करने की अपील की । इस मौके पर लल्लन प्रसाद, नंदलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, रविकांत, शिवसागर, प्रमुख प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
