gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : एक महिला समेत 5 लोग गांजा की बड़ी के खेप के साथ कार समेत पकड़े गए, दो कुंतल 43 किलो गांजा बरामद। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र : एक महिला समेत 5 लोग गांजा की बड़ी के खेप के साथ कार समेत पकड़े गए, दो कुंतल 43 किलो गांजा बरामद।

  • पन्नूगंज एवं थाना रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तरराज्यीय गांजा तस्करी में संलिप्त 01 नफर महिला सहित 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद इण्डिका कार में कुल 02 कुन्तल 43 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) किया बरामद।


सोनभद्र,सोनप्रभात,-वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता


पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियो एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी सदर सोनभद्र के नेतृत्व मे आज दिनांक 31.10.2022 को थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व आगामी त्यौहार छठपूजा के मद्देनजर देखभाल क्षेत्र में रवाना होकर शीतला मंदिर घाट ग्राम रामगढ़ में मौजूद था कि मुखबीर खास सूचना मिली की एक सफेद रंग की इण्डिका कार में नाजायज गांजा को लेकर कुछ लोग आपके थाना क्षेत्र से मध्यप्रदेश को जाने वाले है, जल्दी किया जाये तो रंगे हाथ पकडे जा सकते है । मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर पकरहट पुल पर गाढा बन्दी की गयी है । इसी दौरान रायपुर पुलिस भी मौके पर पहुची तभी बिहार की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी एक सफेद रंग की इण्डिका कार नं0 MP 19MC 0005 जो पुलिस टीम की तरफ आ रही थी की पुलिस टीम को देखकर कच्चे रास्ते पर अपनी गाड़ी को मोड़कर गाड़ी को भगाना चाहा कि उस कच्चे सड़क पर पूर्व से मुस्तैद पुलिस कर्मियो द्वारा की गयी गाढ़ा बन्दी व हिकमत अमली से चिन्हित कार व उसमे बैठे व्यक्तियो को रोक लिया गया ।

पकड़े गये गाड़ी का बाहर से निरीक्षण किया गया तो गाड़ी मे एक महिला सहित कुल 5 व्यक्ति बैठे थे । गाडी में रखी बोरी में कुल 2 कुन्तल 43 किग्रा गांजा बरामद कर गांजा तस्करी में संलिप्त कुल 05 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. लवकुश साकेत पुत्र लक्ष्मण साकेत, निवासी माधोगढ़ ईटौरा, थाना रामपुर बाघेलान, जनपद सतना, मध्य प्रदेश उम्र लगभग 24 वर्ष 2.केनूर बहेलिया पुत्र दिलबहार बहेलिया, निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना मध्य प्रदेश उम्र लगभग 26 वर्ष, 3.जानकी बाई पत्नी फिरतु, निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना, मध्य प्रदेश उम्र लगभग 40 वर्ष 4. प्रेम लाल चर्मकार पुत्र लल्लिला चर्मकार, निवासी कचनार, थाना नागौद, जनपद सतना, मध्य प्रदेश उम्र लगभग 19 वर्ष 5. अनूप पासवान पुत्र भोजू पासवान, निवासी चौधरना, थाना अधौरा, जिला भभुआ कैमूर बिहार उम्र लगभग 22 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0-135/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि साहब हम लोगो का सरगना छोटा पटेल उर्फ छोट्टन, निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना, म0प्र0 है । हम लोग बिहार से गांजा ले जाकर म0प्र0 में बेचते है । हम लोग उसी के लिये के काम करते है । गांजा बेचकर जो मुनाफा होता है उसमे से कुछ पैसा हम लोगो को देता है और बाकी अपने पास रख लेता है । यही हम लोगों की आजीवका का साधन है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.लवकुश साकेत पुत्र लक्ष्मण साकेत निवासी माधोगढ़ ईटौरा, थाना रामपुर बाघेलान, जनपद सतना उम्र लगभग 24 वर्ष ।
2.केनूर बहेलिया पुत्र दिलबहार बहेलिया निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना उम्र लगभग 26 वर्ष ।
3.प्रेम लाल चर्मकार पुत्र लल्लिला चर्मकार निवासी कचना,र थाना नागौद, जनपद सतना उम्र लगभग 19 वर्ष ।

  1. अनूप पासवान पुत्र भोजू पासवान निवासी चौधरना, थाना अधौरा, जनपद भभुआ कैमूर उम्र लगभग 22 वर्ष ।
  2. जानकी बाई पत्नी फिरतु निवासी पौड़ी, थाना पौड़ी, जनपद सतना उम्र लगभग 40 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण-
1.02 कुन्तल 43 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)
2.इण्डिका कार संख्या- MP 19MC 0005 ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.डॉ0 चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर जनपद सोनभद्र ।
2.प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार सिंह, थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र ।
3.थानाध्यक्ष रायपुर नागेश कुमार सिहं मय हमराह हे0का अरुण कुमार, हे0का0 सत्यजीत व हे0का0 शनी मौर्य थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।
4.उ0नि0 आशीष कुमार सिहं, हे0का माया शंकर दूबे, का0 रामजीत बिन्द, का0 प्रशान्त श्रीवास का0 भूपेन्द्र पाण्डेय, व हे0का इस्लाम, हे0का0 अनिलेश, का0 सुनील कुमार व का0 विकास कुमार यादव म0का0 जय आकांक्षा द्विवेदी, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close