मुख्य समाचार
धरतीपुत्र की जयंती पर सपाइयों ने मरीजो में बांटे फल

म्योरपुर/ पंकज सिंह

म्योरपुर स्थित सी एच् सी मे उपचार करा रहे मरीजो में सपाइयों ने मंगलवार को फल,दूध,ब्रेड का वितरण किया।
जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह गोंड़,प्रधान संघ के म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम चंद यादव ने संयुक्त रूप से वितरण करते हुए कहा कि नेता जी के जन्म दिन पर प्रतिवर्ष सपा के

सिपाही मरजो में फल वितरण करते है,यह परंपरा आगे भी निभाई जाएगी,उन्होने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव गरीबो,पिछडो के मसीहा थे,वे जीवनपर्यंत इनके विकास में लगे रहे,इस दौरान मोहन सिंह,रामकिशुन यादव,अनवर अली, सलीम,मान बहादुर यादव सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।