जौनपुर:- प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा।

सोनप्रभात/ यू. गुप्ता
जौनपुर | लायंस क्लब “सूरज” द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर जौनपुर में स्थित रचना विशेष विद्यालय पर दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया एवं अपना-अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार लेते समय उनके चेहरे पर उत्साह और स्वाभिमान की खुशी झलक रही थी। इस खुशी को देख करके लायंस क्लब के अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू और लायन संतोष साहू उर्फ बच्चा
को खुशी का ठिकाना ही नहीं था।

उपरोक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले 8 बच्चों को पुरस्कार स्वरूप बच्चों को पदक, कॉपी, पेंसिल, रबर एवं बॉक्स देकर के उत्साहित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। सभी दिव्यांग बच्चों को चिप्स, बिस्किट्स, मिठाइयां आदि वितरित करके उनके मनोबल को बढ़ाया गया।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद स्वरूप साहू ने अपने संबोधन में कहा कि “दिव्यांग बच्चों से ईश्वर यदि कुछ कमी करते हैं तो कहीं उस कमी को भी पूरा करते हैं।उनके विशेष अध्यापकों का कार्य दिव्यांग बच्चों की विशेष प्रतिभा को निखारना होता है।”
इस कार्यक्रम में जोन चेयर पर्सन लायन संतोष साहू उर्फ बच्चा, लायन दशरथ मौर्य, अनिरुद्द अग्रहरी, कोषाध्यक्ष विकास साहू नसीम अख्तर, राजेंद्र खत्री और विद्यालय के सभी टीचर मौजूद थे।