मुख्य समाचार
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की गई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर दोपहिया वाहनों का नियम की अनदेखी पर दर्जनों वाहनों का ई चालान दुद्धी में किया गया l

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी श्रीकांत राय, क्राइम स्पेक्टर शेषनाथ पाल, कस्बा इंचार्ज दुद्धी संजय सिंह, उपनिरीक्षक इनामुल हक आदि की उपस्थिति में म्योरपुर तिराहा दुद्धी पर कानून का राज स्थापित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दोपहिया वाहनों का ई चालान किया गया l