म्योरपुर : मून स्टार इंग्लिश स्कूल में गणतंत्र दिवस की रही धूमधाम, कई प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

म्योरपुर – सोनभद्र /पंकज सिंह – रविकांत गुप्ता/ सोन प्रभात
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर म्योरपुर (Myorpur) स्थित एकमात्र सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय मून स्टार इंग्लिश स्कूल (Moon Star English School) में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर और गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंग में काफी धूमधाम रही।


विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया, राष्ट्रगान के पश्चात सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, फैंसी ड्रेस, थीम बेस्ड एक्ट बच्चों द्वारा आयोजित किया गया था, नन्हे मुन्ने बच्चों के पहनावे आकर्षण का केंद्र रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्या ने अपने स्पीच के दौरान सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षको को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। बच्चों को देशभक्ति से जुड़ी बातों से भी जोड़ा।

गणतंत्र दिवस पर बच्चों के लिए तरह तरह के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे वॉलीबाल, कैरम, लूडो, खो- खो, छोटे बच्चो के लिए जलेबी दौड़, बैलून दौड़ आदि खेलकूद संपन्न कराए गए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के पी.आर.ओ. आशीष गुप्ता ने आगंतुक अभिभावकों का अभिवादन किया, साथ ही संविधान लागू होने वाले दिन 26 जनवरी 1950 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को सांझा किया और देश को आजाद कराने में योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों, क्रांतिकारियों को याद कर नमन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10वीं की छात्रा दीपिका सिंह ने किया।

विद्यालय के प्रबंधक अजय शंकर लाल ने विद्यालय के बच्चों को शुभकामना संदेश ज्ञापित करते हुए 74 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त बच्चे समेत विद्यालय के प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी, मुरली मनोहर यादव (अकाउंटेंट) , आशीष गुप्ता (पी. आर.ओ.), दीपक राय (कोऑर्डिनेटर), पी.के. यादव, संजय कुमार, जय शंकर सोनी, आलोक पाण्डे, कल्पना राय, कलावती यादव, श्वेता रानु, आफिया अनीस, नीतू शर्मा, निधि गुप्ता, रीता गुप्ता, ज्योति सिंह, अजमेरी खातून, प्रमोद कुमार, आलोक जायसवाल, श्रेया सिंह, पूजा यादव, अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे।

