GST के खिलाफ एक जुट हुए व्यापारी।

विन्ध्यनगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ‘ग्वालियरी’ सोनप्रभात
GST व्यव्स्था को सरल बनाने की माँग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संग ठन कैट के आह्वान पर आज जनपद सिंगरौली में भी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बन्द कर पूर्ण समर्थन दिया , व्यापार मण्डल सिंगरौली व संयुक्त व्यापार मण्डल बैढन ने इस बन्दी को महत्व पूर्ण मानते हुए पूर्ण समर्थन किया है।
इस बाबत विन्ध्य नगर के प्रतिष्ठित हार्डवेयर व्यवसायी व संयुक्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सत्य नारायण बंसल ने बताया कि इस कानून में अनेक पेचीदगियां है जिसे ईमानदार कर दाता को भी भोगना पड़ता है। जैसे आयकर की धारा 83(1) में अधिकारियों को बैंक खाते तथा सम्पत्तियो को जब्त करने का अधिकार है जो कि गलत है इसी तरह रिटर्न्स में मिस- मैच वसूला जाना, धारा 75(12) के तहत यदि टेक्स केलकुलेशन में कोई त्रुटि हो जाती है तो विभाग बिना कोई नोटिस दिये सेल्फ असेसमेंट मान लेगा इसी तरह सेक्शन 129सेक्शन 73आदि बहुत से कानून है।

जिनसे व्यापारियों में रोष है , इस गम्भीर मुद्दो पर केंद्र व राज्य को अपना ध्यान आकर्षित करने के लिये आज व्यापारियों ने देश भर में अपने प्रतिष्ठान बन्द कर आक्रोश दिखाया है।