राजकीय शोक – पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर एक दिवसीय अवकाश व 3 दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा।

सोनभद्र – सोनप्रभात -: आशीष गुप्ता/ जितेंद्र चंद्रवंशी
- 👉दिनांक 23 अगस्त 2021 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की जाएगी।
सोनभद्र उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाने वाले, अयोध्या में रामलला के भव्य राम मंदिर निर्माण के सपने संजोये आध्यात्मिक सत्ता को सब कुछ मानते हुए मुख्यमंत्री का पद त्याग करने वाले, पिछड़ों के उत्तर प्रदेश का कद्दावर नेता उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी के दिनांक 21 अगस्त 2021 को निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में दिनांक 23 अगस्त 2021 को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि संस्कार किया जाएगा।
दिनांक 23 अगस्त को समस्त राजकीय व शिक्षण संस्थाओ में 1 दिन का अवकाश रहेगा, तथा 3 दिन के लिए राजकीय शोक की घोषणा के अनुपालन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका होगा l