दुद्धी – राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पाचू राम मौर्य को बनाएं जाने पर अधिवक्ताओं में हर्ष।

- सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह व दुद्धी बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी सहित अधिवक्ताओं ने दी बधाई।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पाचू राम मौर्य एडवोकेट को बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री पाचू राम मौर्य दोबार बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के मेंबर रहें संघर्षशील ,मृदुभाषी, मिलनसार विचारधारा के श्री पाचू राम अधिवक्ताओं के हित के लिए सदा संघर्षशील रहें हैं l उनके अध्यक्ष बनने से राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से अपने उद्देश्यों के प्रति मजबूत होगा और अधिवक्ता लाभान्वित होंगे।

सिविल बार एसोसिएशन सचिव मनोज कुमार मिश्रा दुद्धी बार एसोसिएशन सचिव दिनेश कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सतनारायण सिंह एडवोकेट, रामलोचन तिवारी एडवोकेट, जवाहर लाल अग्रहरि एडवोकेट, राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट,शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट,कुलभूषण पांडेय एडवोकेट, बलवंत सिंह एडवोकेट, आई जेड खान, सहित दुद्धी बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों ने बधाई ज्ञापित किया है l