ज़मीनी विवाद में महिला की मौत,दो गंभीर रूप से जख्मी।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के नगांव गांव में जमीनी विवाद में एक महिला की मौत हो गई है और उसके पति पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। सोनभद्र जिले के रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नगांव गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खूनी संघर्ष में ज्ञानमती ५५वर्ष पत्नी रामनरेश की मौत हो गई।

वहीं उसके पति रामनरेश ६०वर्ष पुत्र स्व,मीठाई , संतोष ३५ वर्ष पुत्र रामनरेश गम्भीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में अगल बगल के लोग जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर संतोष की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। सुचना पाकर डा, यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक एवं कालू राम अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दिया है। वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।