धूरकी झारखण्ड से बीडर दुद्धी शादी में आ रहीं महिला ट्रक की चपेट में आई, घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र थाना अन्तर्गत ट्रक की चपेट में नीलम पत्नी दीपक गौड़ निवासी कुटिया थाना धुरकी जनपद गढ़वा झारखंड अपने परिवार के साथ अपने घर खो कुटिया से शादी में सम्मिलित होने हेतु ग्राम बीडर थाना दुद्धी जा रही थी कि अमवार मोड़ पर ट्रक नंबर सीजी 12 बी डी 7221 की चपेट में आने से घायल हो गई, जिससे दाहिने हाथ में काफी चोट आई, तत्काल घायल मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज हेतू भर्ती कराया गया l मौके पर मौजूद ट्रक चालक गाड़ी रास्ते में छोड़ कर भाग गया l कस्बा इंचार्ज संजय सिंह द्वारा खड़ी ट्रक को कोतवाली दुद्धी पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया।

ज्ञात कराना है कि जाम के कारण बेतरतीब तेज रफ्तार से ट्रिपर, ट्रक , डंपर तेज रफ्तार से चल रहे हैं जिसके कारण आये दिन राहगीर घायल हो रहे हैं कई लोगों ने बेशुद्ध तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों की चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा चुके हैं l इन दिनों भारी वाहनों पर परिचालक अर्थात खलासी नहीं रहता जिसके कारण वाहन चालकों से घटना दुर्घटना हो रही है l जिस को मद्देनजर रखते हुए कम उम्र के वाहन चालकों पर प्रतिबंध , शराब पीकर वाहन चलाने वाले की जांच, घनी आबादी अस्पताल के पास तेज प्रतिबंधित हार्न का प्रयोग, रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई किया जाना जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर जनहित में अति आवश्यक है।