संत निरंकारी मिशन दिल्ली के निर्देश पर सिंगरौली में प्रोजेक्ट अमृत के तहत तालाब की सफाई।

- सैकड़ों सेवादार हुए शामिल।
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
निरंकारी मिशन एक ऐसी संस्था है जो आध्यात्मिक चिंतन,समाज में जागरूकता, राष्ट्रीयता,सद्भावना जैसे अनेक पावन सदाकार्यों के लिए जाना जाता है, यही कारण है कि इस निरंकारी मंडल से करोड़ों भक्त जुड कर अपने जीवन को एक सफल व्यक्तित्व के ढांचे में ढाल रहे है!! जनपद सिंगरौली के मुख्य सेवादार श्री नरेश शाह जी के अनुसार हमारा मिशन आध्यात्मिक चिंतन के साथ ही असहाय बंधुओ का सहयोग करना , रक्त दान, शिक्षा दान,वस्त्र दान, भोजन दान जैसे सामाजिक दायित्वों का परिपालन साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवम सफाई अभियान चलाना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है।

बताते चले आज दिनांक 26 फरवरी को संत निरंकारी मंडल दिल्ली के निर्देश पर समूचे भारत वर्ष में प्रोजेक्ट अमृत के तहत “स्वच्छ जल स्वच्छ मन” कार्यक्रम के द्वारा बैढ़न तालाब की सफाई की गई जिसमे सैकड़ों सेवादारों भाई बहिनों ने सेवा कार्य किया।

उक्त कार्यक्रम में जनप्रिय विधायक राम लल्लू वैश्य मुख्य अतिथि के रूप में तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय जी उपस्थित रहे!! इस अवसर पर पार्षद भारतेंदु पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश शाहवाल, संतोष जय जायसवाल ,नगर निगम के संपदा अधिकारी अजय सिंह, अशोक त्रिपाठी सहित सैकड़ों सेवादार उपस्थित रहे!!