सोनभद्र के दिलीप दुबे को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड।

Sonbhadra News Desk : U.Gupta@Sonprabhat
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर निफा(नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम ऑफ़ आर्टिस्टस एंड एक्टिविस्टस ) द्वारा 75 दिनों तक पूरे देश में लगातार चलाए गये स्वैच्छिक रक्तदान अभियान में भाग लेने वाले सभी प्रांतो के एनजीओ/ संस्था प्रमुखों को स्वैच्छिक रक्तदान पर राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हेतु दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 26-27 फ़रवरी 2023 को डॉ. मंगलसेन आडिटोरियम करनाल, हरियाणा में किया गया ।

इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। इस कार्यक्रम को विभिन्न सत्रो में संजय भाटिया (एम.पी.), जगजीत सिंह दर्दी (पद्ममश्री अवार्डी), अनीश यादव (आई.ए.एस.), गंगा राम पुनिया (आई.पी.एस.), श्री सिबाश कविराज(आई.जी, हरियाणा), श्री पंकज नैन (डाइरेक्टर स्पोर्टस एंड यूथ अफेयर्स ऑफ़ हरियाणा), वी.कामराज एडीजीपी ,भागीरथी समाई अर्जुन अवार्डी व आयोजक निफा एवम प्रीतपाल सिंह पन्नू राष्ट्रीय चेयरमैन (निफा) आदि ने संबोधित किया। रेणुकूट से प्रयास फाउंडेशन एक मुहिम जिंदगी बचाने की रक्तदाता समूह के संस्थापक सचिव दिलीप दुबे और सहायक सचिव अमित चौबे को राष्ट्रीय रक्त नायक अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य थीम पूरे देश में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने पर जोर देना था ताकि देश रक्तदान के क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके l प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि पूरे विश्व में सबसे अधिक युवा हमारे देश में हैं अगर चार सालो में एक बार एक व्यक्ति रक्तदान करता है तब भी हमारी आवश्यकताएं पूरी हो जाएगी l उन्होंने नवयुवकों से नशा से दूर रहने की सलाह दी l दिलीप ने बताया कि मुख्य मंत्री के मौजूदगी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अमित चौबे ने 16 वी बार रक्तदान किया जिसके लिए मुख्य मंत्री ने बैच लगाकर सम्मानित किया बातचीत के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम 4 शेसन में हुआ दूसरे दिन के पहले सेशन का मंच संचालन का दायित्व दिलीप को दिया गया था तथा स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली तथा तिरंगा यात्रा मे भी में दिलीप ने अहम भूमिका निभाई थी।

बातचीत के दौरान दिलीप ने यह भी बताया कि मुझे निफा उतर प्रदेश के प्रदेश महासचिव का दायित्व भी मिला है जिसको बखूबी निभाते हुए मैने अपने नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 177 कैम्प आयोजित कराकर 6857 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था जिसके लिए टॉप तीन में स्थान पाने के लिए स्टेट अवार्ड मिला तथा बेस्ट स्टेट कोऑर्डिनेटर का भी दिलीप को अवॉर्ड मिला उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश से 64 कैम्प आयोजक कार्यक्रम में भाग लिए थे अमित चौबे ने लोगों से रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की l महिलाओं को उचित खान-पान के द्वारा अपना हिमोग्लोबिन बढ़ाने की जरुरत है ताकि वे भी इस राष्ट्रीय महादान कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले सकें।