कनहर सिंचाई परियोजना भिसूर, कोरची डूब क्षेत्र के विस्थापितों की समस्याओं को उपजिलाधिकारी ने सुना।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- विस्थापितों को डूब क्षेत्र छोड़ने को कहा नहीं तो होगी कार्रवाई।
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के भिसूर और कोरची गांव के ग्रामीणों की समस्याओं को उपजिला अधिकारी श्याम प्रताप सिंह और तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुना और उसके निदान किए जाने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने डूब क्षेत्र में लंबे समय से जमे रहने के बाद अब सिंचाई परियोजना की बांध बांधने का काम तेजी के साथ हो रहा है। 2 माह के बाद बांध का काम पूरा हो जाएगा आने वाले बरसात में बांध में पानी भर आएगा और लोगों को डूबने का खतरा होगा उससे पहले लोग वहां का मकान जगह खाली करके तत्काल अपने नए स्थान पर सुरक्षित लोग चले जाएं नहीं तो आने वाले दिनों में लोगों को काफी परेशानी होगी और डूबने से मकान संपत्ति जान माल का खतरा होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की विस्थापितों की होगी। जिन लोगों का पुनर्वास पैकेज नहीं मिला है उन्हें शीघ्र दिए जाने की प्रक्रिया तेजी से अपनाई जा रही है। उप जिलाधिकारी ने विस्थापितों को कड़े शब्दों में कहा कि अगर शीघ्र डूब क्षेत्र खाली नहीं करेंगे तो उनके लिए आने वाले समय काफी खतरा होगा और डूब क्षेत्र में सारे सामान मकान डूब जाएंगे उससे पहले लोग अपने सुरक्षित स्थान पर अपना घर बसा लें और सुरक्षित रहे। तहसीलदार बृजेश वर्मा ने कहा कि गांव डूबने से पहले अपने सारे सामान लेकर विस्थापित अपने नए स्थान पर चले जाएं। इस दौरान काफी संख्या में गांव के ग्रामीण और हल्का लेखपाल मौजूद रहे।