मुख्य समाचार
दुद्धी कस्बा कोतवाली में अलविदा व ईद के पर्व को लेकर पीस कमेटी बैठक संपन्न।

दुद्धी कस्बा कोतवाली में अलविदा व ईद के पर्व को लेकर पीस कमेटी बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार पासवान जी ने की।
ईदगाह के व मस्जिद के आसपास के स्थानों का सर सफाई पर चर्चा किया गया और बिजली का दुरुस्त व्यवस्था रहने की बात कहा गया।

सदर कल्लन खा ने बताया कि
अलविदा का नमाज ब ईद का नमाज़ 3 स्थानों में पढ़ाई जायेगी। रजा जामा मस्जिद मकतब स्कूल और मलदेवा दारुल उलूम में अदा किया जाएगा।
इस मौके प्रभारी निरीक्षक सन्तोष चंद्र राय ने कहा अमन शान्ति और भाई चारा आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाए कस्बा इनचार्ज संजय सिंह उपेंद्र तिवारी सेफुल्लाह एडवोकेट तबरेज आलम आशिफ खांआजम खां रिज़वान इदरीसी अरशद जिशान खा भी मौजूद रहे।