जमात उल विदा पर सभी स्कूलों मे रहेगा स्थानीय अवकाश- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र

संवाददाता:- यू. गुप्ता
सोनभद्र:-जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 21/04/2023 दिन शुक्रवार को रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार होने के कारण बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, राज्यकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 21/04/2023 दिन शुक्रवार को अवकाश रहेगा ।अतः समस्त संबंधित को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित करें।

आपको बताते चले कि दिनांक 19/04/2023 दिन बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री योगेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों द्वारा 21/04/2023 को जमात उल विदा के स्थानीय अवकाश हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में माँग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया था।