हाईवा से टकराकर बाईक सवार की मौत एक गंभीर।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य

सुकृत चौकी के बन्तरा गांव के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर क्रासिंग पर मुड़ रही हाइवा में तेज रफ्तार बाइक सवार जा टकराया, इस हादसे में अंकित मौर्य(24)पुत्र रामसुधार निवासी तेलाड़ी थाना रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई जब की पीछे बैठा गौतम गुप्ता(25)पुत्र गोबिंद गुप्ता निवासी ग्राम तेलाड़ी थाना रायपुर बुरी तरह घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने सूचना दे कर एम्बुलेंस मंगा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर भेजा जहां शव को जिला अस्पताल एवं घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया,गौतम गुप्ता अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है आज उसको मधुपुर शराब का सेल्स मैन नियुक्त किया गया था, वह घर से अपने मित्र अंकित के साथ बाइक से मधुपुर आया और दुकान से स्टॉक आदि का मिलान करने के बाद अंकित ने पास के लगे बट गांव स्थित अपने चाचा के घर चलने की बात कही दोनों बाइक से बट के लिये जा रहे थे फ्लाई ओवर से उतरने के बाद बनी क्रासिंग पर आगे चल रही हाइवा दूसरी तरफ जाने के लिये मुड़ गयी पीछे से बाइक अनियंत्रित हो कर हाइवा में घुस गयी।

घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गयी करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुचे सुकृत चौकी प्रभारी सुरेश त्रिवेदी ने अस्पताल पहुँच कर घायल से घटना का विबरण लिया पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है।