दुद्धी में 200 छात्र छात्राओं ने छोड़ दी नवोदय प्रवेश परीक्षा।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे के दो केंद्रों जीआईसी व जीजीआईसी विद्यालय में नवोदय की परीक्षा कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई | सुबह साढ़े 11 बजे से शुरु हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली जिसमें दोनों केंद्रों पर 827 पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष 627 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी| वहीं 200 बच्चों परीक्षा छोड़ दी| परीक्षा के दरमियान खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और हो रहे परीक्षा का हाल जाना|जीजीआईसी के प्रिंसिपल ऋषिकेश पाठक ने बताया कि उनके यहां नवोदय विद्याकय परीक्षा के लिए कुल 408 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें 316 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग लिया वहीं 92 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी| जीजीआईसीसी की प्रिंसिपल स्वेता सिंह ने बताया कि उनके यहां कुल 419 बच्चें पंजीकृत थे जिसमें 311बच्चें उपस्थित हो सके,शेष 108 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी|