अज्ञात ट्रक ने दो मोटरसाइकिल सवार को मारा धक्का हालत गंभीर।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी नें जिला चिकित्सालय सोनभद्र के लिए किया रेफर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र स्थानीय विंढ़मगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महुली में NH75 पर दिनांक 1मई 2023 को शाम 7.20 बजे वीरेंद्र पुत्र जयकृत घसिया उम्र 26 वर्ष व जितेंद्र पुत्र राजकिशोर घसिया उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गण जोरुखाण थाना विंढमगंज अपने मोटरसाइकिल नंबर यूपी 64 AS 6094 होंडा से दुद्धी से विंढमगंज की तरफ जा रहे थे कि विंढमगंज के तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी अस्पताल इलाज हेतु भेजवाया गया, जहाँ स्थिति गंभीर देखते हीं मौके पर मौजूद चिकित्सक विनोद कुमार द्वारा सदर अस्पताल लोढी सोनभद्र के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया,इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष विंढ़मगंज अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा दी गई।