श्री नर्मदेश्वर मन्दिर डी सी एफ कालोनी दुद्धी में हनुमान जी के मूर्ति से चोरों नें चांदी का मुकुट चुराया पूर्व में कुएं से समरसेबल पर कर चुके हैं हाथ साफ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र शुक्रवार की देर रात्रि को चोरों ने डीसीएफ कॉलोनी दुद्धी स्थित नर्मदेश्वर मंदिर से हनुमान जी के प्रतिमा में भक्तों द्वारा भेंट की गई चांदी की मुकुट पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया l चांदी की मुकुट 4 मार्च 2019 को उस वक्त 11 हजार रुपए का लगभग का भेंट किया गया था जिसकी वर्तमान लागत मूल्य ₹15000 से ऊपर की बतायी जा रहीं l साथ हीं चोरों द्वारा मां दुर्गा की फोटो को मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया l इस घटना का पता तब चला जब प्रातः काल भक्तगण मंदिर में पूजा करने के लिए गए,तो हनुमान जी के चांदी का मुकुट गायब पाने पर आसपास के लोगों को सूचना दी।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ मौके पर पहुंचे कुछ पल बाद कस्बा प्रभारी संजय सिंह मंदिर स्थल पर पहुंचे l आसपास के लोग विषय वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी लिया l भक्त गणों ने बताया कि इससे पूर्व भी कुएँ से समरसेबल भी चोरों ने चुराया था परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई l आसपास के लोगों ने मनबढ चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की l ज्ञात कराना है कि मंदिर से सटे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय हैं और चोरी की दूसरी घटना से लोगों में रोष व्याप्त है l क्षेत्राधिकारी ने चोरी की घटना का पर्दाफाश शीघ्र किए जाने की बात कहीं l इस मौके पर जिला प्रचारक योगेश कुमार,राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, नंदलाल तिवारी,त्रिपुरारी यादव सहित आसपास के भक्तगण मौके पर मौजूद रहे।
