सोनभद्र : आज भी अंधेरे में है कोटा ग्राम पंचायत के कई गांव, मीटर थमा दिया बिजली दी ही नहीं।।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र विकासखंड चोपन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के कई टोला पर जाता हैं जो आज भी बिजली से वंचित हैं।जनपद सोनभद्र का कोटा ग्राम पंचायत आदिवासी बहुल इलाका है ऐसे में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सौभाग्य योजना जिसका उद्देश्य हर घर तक बिजली पहुंचाने का है लेकिन जब निगाह मझौली पूर्वी टोला, पूर्वी औराडंडी,हेठुआ, रौहनिवाडंडी उत्तर जैसे टोलों में जाती हैं तो इस योजनाओं का लाभ अब तलक पहुंचता नहीं दिखाई दे रहा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय पहले बिना बिना बिजली के ही मीटर को बांट दिया गया जो कि कुछ लोगों के घरों में आज भी दिखाई देगा लेकिन बिजली मिलना सपना हो गया है।आज कई वर्षों से अंधेरे में बसे इन टोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने हक और हकूक के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से गुहार लगाई।

बुजुर्ग ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव से निकल कर शहर की ओर जाते हैं तो रात में टिमटिमाते बल्ब देख बहुत खुशी होती हैं।सुना हैं आज लोग चांद पर जा रहे हैं लेकिन हमारे गांव के कई टोले आज भी अंधेरे में हैं।हमारा जीवन अंधकार में बीता लेकिन जो बच्चे देश के कल हैं वो भी अंधेरे में रहते हैं तो बड़ा दुख होता है।गांव में ना ही बिजली का पोल हैं और ना ही टांसफार्मर लेकिन सिर्फ लिपा पोती के लिए कागजों में मीटर का आवंटन किया गया जो आज शूल जैसा दीवार पर दिखाई देता है।इस मौके पर रमेश गुप्ता अवधेश कुमार, विनोद,चंदन,अमर नाथ,शिव वचन,नंद लाल,बुद्धु,रामचंद्र, लालमनि,बुल्ले,रामेश्वर, मुन्ना लाल, रमेश्वर,सुक्खू, दिनेश,फूलकुमारी,सुनीता,सोना,विद्यावती,फुलकुमारी,लीलावती,सीमा,सुनीता,चम्पा,रेखा,परमीला,रैमुन,लीलावती,रीता,विंदा, इंद्रावती,शांति,जीरमानी,लालती देवी आदि लोग मौजूद रहे।