तरबूज से भरी टाटा 407ने मारी दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर एक का हुआ मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राजमार्ग पर ग्राम पंचायत हरनाकछार सुरेश यादव के घर के सामने सुबह हुई दुर्घटना में बाइक सवार दो नवजवान युवक को तरबूज से भरी टाटा 407 ने मारी जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक की मौके पर मौत हो गया दूसरा गंभीर रूप से घायल ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनडीहा झारखंड निवासी, ज्योतिष कुमार पुत्र बबलू उम्र लगभग 20वर्ष वहीं बाइक चालक राकेश पुत्र उपेंद्र पासवान उम्र लगभग 21वर्ष जिसको गंभीर रूप से चोट आई। जो कि ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय विन्ढमगंज थाना को सूचना दी गई ।जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस । थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने हालात को निरीक्षण कर गंभीरता से लेते हुए 108 नंबर एंबुलेंस के द्वारा दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भिजवाया । जहां डॉक्टर ने देखते ही एक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक को भर्ती कर इलाज जारी किया बताया गया कि दूसरा युवक का हालत सही है।