एसबीआई एटीएम से उच्चको ने निकले 75 हजार रुपए, फरार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। आज गुरुवार को दुद्धी एसबीआई एटीएम से उच्च को ने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड से ₹75000 निकालकर एटीएम कार्ड भी लेकर साथ मैं फरार हो गया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना बैंक मैनेजर और सरकारी सेल फोन पर सूचना दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि कलामुद्दीन निवासी बैर ख ड ने एटीएम मशीन रूम में जाकर अपना एटीएम पैसा निकालने के लिए लगाया उसी दौरान मोबाइल पर फोन आया और पीड़ित व्यक्ति फोन से बात करने लगा इतने मैं ही पीछे खड़ा दूसरा कोई व्यक्ति देशभक्ति का एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड निकाला और लेकर फरार हो गया। इतने में हड़कंप मच गया। उस दौरान पुलिस का कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। जब व्यक्ति बाहर निकला इधर-उधर देखा तो व्यक्ति का पता नहीं चल सका जब फिर 1 घंटे बाद बैंक गया खाता चेक किया तो खाते से ₹75000 एटीएमके माध्यम से निकाल लिए गए थे। सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के आसपास इन दिनों एटीएम में और इधर-उधर उचक्के बड़ी संख्या में सक्रिय हो गए हैं जो साधारण व्यक्ति को देखकर एटीएम के अंदर दाखिल हो जाते हैं या तो उनके एटीएम धीरे से लेकर फरार हो जाएंगे या तो उनके पासवर्ड जान लेंगे और पैसा निकाल कर रफूचक्कर हो जाएंगे जिसके चलते खाताधारक के खाते से आए दिन पैसा निकाल लिए जाने की घटना सामने आती रहती है और लोग परेशान हाल होकर इधर-उधर अपनी फरियाद लगाते रहते हैं लेकिन कोई सुनवाई कहीं से नहीं हो पाती है और उनका बैंक खाते से पैसा उच्च को के द्वारा उड़ा लिया जाता है। और लोगों की गाढ़ी कमाई पैसा लेकर उचक्के फरार हो जाते हैं और उनकी चांदी हो जाता है। बताया जाता है कि पैसा निकालकर लेबर भुगतान किया जाना था लेकिन पैसे लगे उच्च को के हाथ। पीड़ित व्यक्ति परेशान हाल भागता दौड़ता रहा लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला।