जी सिंह हॉस्पिटल से चोरों ने लाखों रुपए नगद सोने के आभूषण पर किया हाथ साफ, हड़कंप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड जी सिंह हॉस्पिटल से चोरों ने हॉस्पिटल के अंदर रूम मैं घुसकर अलमारी से चोरों ने लाखों रुपए नगद और सोने के आभूषण पर हाथ साफ किया है और माल लेकर फरार हो गए। हॉस्पिटल में चोरी की घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि हॉस्पिटल की स्वामी कंचन सिंह कुछ दिन पूर्व अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी जब मायके से वापस अपने घर हॉस्पिटल पहुंची तो घर के अलमारी से 2 लाख 75 हजार रुपए नगद तथा नाक और कान कथा अंगूठी सोने की चोर लेकर फरार हो गए।। हॉस्पिटल की स्वामी कंचन सिंह ने बताया कि मायके से वापस आने पर लड़के ने कुछ सामान लाने के लिए पैसे की हम से मांग किया तो लड़के से हमने रहा की अलमारी से जाकर पैसा निकाल लो जब लड़का अलमारी खोला तो अलमारी में रखे पैसे और आभूषण गायब रहे। जब कमरे के अंदर जाकर अलमारी देखी तो पैसा गहना सब गायक था और यह सब देखकर सन्न रह गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। हॉस्पिटल के कमरे से रुपए और आभूषण कौन ले गया इसकी अभी जानकारी नहीं हो सका है।