पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पदयात्रा निकाल पेंशन बहाली के लिये की बुलंद आवाज।

संवाददाता:- यू.गुप्ता / sonprabhat
सोनभद्र। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गुरुवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली अधिकार पद यात्रा निकाली गई।रॉबर्टसगज नगर के हाइडिल मैदान से शुरू होकर पदयात्रा शीतला मंदिर चौराहा , स्वर्ण जयंती चौक होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुचकर समाप्त हुई।

इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चे की अगुआई कर रहे उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि पेंशन हमारा हक है ,इसकी बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा।”
उ.प्र.पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश मौर्य ने कहा कि “पेंशन बहाली के लिए लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी !”
डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि “पुरानी पेंशन हमारा मौलिक अधिकार है ये हर हाल में हमे मिलना चाहिए।”

पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट्रीयल एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि “सभी कर्मचारी आशा भरी निगाहों से पेंशन बहाली का इन्तेजार कर रहे है।”
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष राजाराम दुबे व राकेश चौधरी ने कहा कि “जब तक पेंशन बहाल नही होता संघर्ष जारी रहेगा।”
पद यात्रा को महिला सशक्तिकरण संघ ,नवोदय क्रांति परिवार आदि संगठनों ने भी अपने पदाधिकारियों के साथ उपस्थित होकर समर्थन देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग को बल प्रदान किया। । विशाल पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। अभिषेक मिश्रा, विध्यवासिनी मिश्रा, जयप्रकाश राय और रविन्द्र चौधरी , बृजेश श्रीवास्तव व क्रांति सिंह ने पदयात्रा में सम्मिलित सभी कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और कहा कि पुरानी पेंशन के लिए हमारा संघर्ष अनवरत चलता रहेगा।