मुख्य समाचार
चोरों ने घर के पास खड़ी बाइक को उड़ाया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी, सोनभद्र। कड़ाके के ठंड के बीच दुद्धी कस्बे में चोर भी सक्रिय होने लगे हैं। साल 2023 के आखिरी दिन चोरों ने कस्बा निवासी संजय पुत्र भगवान दास वार्ड नंबर 8 निवासी की घर पर ख़डी बाइक पर हाथ साफ कर लिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए पीड़ित संजय ने बताया हैं कि प्रार्थी प्रतिदिन की भांति अपनी मोटरसाइकिल दरवाजे के पास लॉक कर ख़डी करके घर में चला गया।प्रार्थी सुबह 06:00 बजे बाहर निकला तो तो बाइक गायब देख अवाक रह गया। प्राथी के दरवाज़े पर मोटरसाइकिल TVS स्टार सिटी प्लस गायब हो गया। प्रार्थी ने बाइक इधर- उधर खोजबीन किया, परन्तु कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी ने घटना की लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।