दो बाइक की आपस मे भिड़ंत दो गम्भीर एक का इलाज जारी दो रेफर।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सिरसोती में सीआईएसफ गेट के समीप सोमवार की सायं दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के पश्चात आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एनटीपीसी धन्वंतरी चिकित्सालय को दिया चिकित्सालय के द्वारा भेजे गए एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती कर प्राथमिक उपचार के पश्चात दो की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया वही एक का इलाज किया जा रहा है।
एन टी पी सी चिकित्सालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह 28 वर्ष पुत्र हृदय सिंह, रूपमणि 26 पत्नी गुलाब सिंह निवासी ओरगाई मध्य प्रदेश अपने घर की ओर जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रहे आशीष कुमार उम्र 34 साल लोटस कंपनी एनटीपीसी कॉलोनी बी 439 एन एच 5 की सिरसोटी सीआई एस एफ गेट के समीप आपस में अनियंत्रित होकर भीड़ गए जिससे दोनों मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई वहीं तीनों लोग घायल हो गए घायलों में इलाज के दौरान चिकित्सक ने रुपमणी पत्नी गुलाब सिंह 26 वर्ष आशीष कुमार 34 की हालत गंभीर देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया वहीं गुलाब सिंह का एनटीपीसी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जो खतरे से बाहर है।