सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । रायपुर थाना मोड़ पर बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर में बाइक सवार का दाहिना पैर टूट गया है। बतादें कि रायपुर थाना मोड़ पर पुलिस पिकेट लगा हुआ है। वहीं रायपुर थाना क्षेत्र में चार पांच सवारी बाइक पर बैठ कर चलते हैं जिन्हें कोई रोक टोक करने वाला नहीं है।
इसी क्रम में विरेन्द्र चमार पुत्र रामचंद्र चमार निवासी करकटगढ़ थाना चैनपुर जिला कैमुर भभुआ बिहार अपने बाइक से वैनी की तरफ जा रहा था।इसी बीच ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसका दाहिना पैर घुटने के उपर से टूट गया। लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया है।