मुख्य समाचार
सर्पदंश से 12 वर्षीय युवक की हुई मौत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत ग्राम कटौन्धी में आज प्रातः सर्पदंश का शिकार मनराज उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र हरिनारायण निवासी ग्राम कटौन्धी दुद्धी हो गया।

जब तक परिजनों को सर्पदंश की जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुका था हालात बिगड़ते देख परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया l घटना की सूचना पर उप निरीक्षक की इनामुल हक मौके पर पहुंचे l इस आशय की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि शोभनाथ ने दी l