श्रद्धालुओं ने नव निर्मित हनुमान मंदिर में किया सामूहिक श्रम दान।

विंध्य नगर/सिंगरौली/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी
विंध्य नगर रोडवेज बस स्टेशन के आगे स्थित प्राचीन टी डी एस मंदिर के नव निर्माण हेतु आज दिनांक 8 जुलाई को सुबह 6 बजे से 7 बजे तक श्री हनुमान जी के भक्त गण एवम मंदिर समिति के सदस्यों तथा श्रद्धालु जनों द्वारा श्रम दान किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तो ने साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई एवम सड़क का समतलीकरण के साथ ही मंदिर में अन्य कार्य किए, बताते चले इसी के बगल में श्री हनुमान जी का प्राचीन मंदिर स्थित है जहां हर मंगलवार व शनिवार को भक्त गण आकार पूजा अर्चना करते है, उसी को ओर भी विस्तार देने हेतु नवजीवन विहार स्थित रहवासी समिति ने सुंदर और भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया है!! आज समिति के आह्वान पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रम दान कर अपनी आस्था प्रगट की।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित ब्रजलाल तिवारी, पंडित विनोद तिवारी, सुरेश गुप्ता सहित
नगर निगम सफाई निरीक्षक संतोष तिवारी, सुपरवाइजर कमलेश भंडारी,राजू,आशाराम ,दिनेश तथा अन्य कर्म चारी उपस्थित रहे!!
