रेणुकूट रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ चयन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं।

सोनभद्र/ रेणुकूट – यू. गुप्ता / सोन प्रभात
रेणुकूट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। धनबाद मंडल से शनिवार को रेणुकूट आए वरिष्ठ मंडल अभियंता पी.के.आलोक ने अमृत भारत योजना के तहत यहां रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

सूत्रों से पता चला कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेणुकूट रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है। यहां यात्रियों को आगामी एक वर्ष के अंदर सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन पर नए कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने भी रेलवे स्टेशन पहुंचकर रविवार को होने वाले कार्यक्रम का जायजा लिया। इस मौके पर रामसुंदर निषाद, राकेश मेहता, राकेश पाण्डेय, प्रभाकर गिरी, राम जायसवाल, अभय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
