दुद्धी सहकारी फेडरेशन चुनाव में सपा उम्मीदवार रईसा अध्यक्ष व सूर्यमणि उपाध्यक्ष निर्वाचित

दुद्धी/जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी, सोनभद्र।काफी गहमा गहमी व कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच डीसीएफ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कि का चुनाव सम्पन्न हो गया।इस बार डीसीएफ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर सपा पैनल ने बाजी मारी ली। अध्यक्ष पद पर रईसा खातून निर्वाचित घोषित की गई जबकि उपाध्यक्ष पद पर सूर्यमणि यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी हेमंत कुमार ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि

अध्यक्ष पद पर अंजनी कुमार व रईसा बेगम आमने सामने थी।जिसमें रईसा बेगम ने 9 मत के साथ विजयी घोषित की गई,जबकि अंजनी कुमार को 5 मत मिले।कुल 14 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।उधर जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए तो समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को फूल- मालाओं से लाद दिया और जमकर खुशी का इजहार किया।पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव,जिला महासचिव सईद कुरैसी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।
सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ दद्दन प्रसाद गौड़,बीडीओ नीरज तिवारी, कोतवाली प्रभारी नागेश सिंह सहित भारी संख्या पुलिस फोर्स मौजूद रही।