दुद्धी/जितेंद्र कुमार चन्द्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं समस्त निजी संस्थानों में सत्र अगस्त, 2023 के लिये तृतीय चरण में प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 06.09.2023 से 08.09.2023 रात्रि 12.00 बजे किया जा सकेगा। यह आवेदन विभाग की बेब साईट www.sevtup.in से होगा।
सामान्य / पिछड़ा वर्ग हेतु प्रवेश पंजीकरण शुल्क:-
रू० 250 /- (रू दो सौ पचास मात्र ), अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु शुल्क रू0150 / – ( रू० एक सौ पचास मात्र )निर्धारित है | उक्त आशय की जानकारी कालेज के प्रिंसिपल जीएस यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है |