एसडीएम दुद्धी सहित 20 रक्तवीरों नें अमर शहीद लाला लाजपत राय के 42 वीं पुण्यतिथि पर किया रक्तदान।

- “रक्तदान करना चारों धाम की यात्रा जैसा ” – एस डी एम
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ / सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत रेणुकूट पुलिस चौकी के पास अमर शहीद लाला लाजपत नारायण के पुण्यतिथि पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया l रक्तदान कैंप में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय ने रक्तदान करते हुए मीडिया को दिए बयान में कहां की ” रक्तदान करना चारों धाम की यात्रा के पुण्य बराबर हैं। ” और रक्तदान करना गर्व की बात हैं सभी को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा आयोजन मंडल का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट दुद्धी के अध्यक्ष विकास कुमार एवं सचिव अफसार रजा पंजाब केसरी सर्वश्रेष्ठ रक्तदानी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रेणुकूट अध्यक्ष ममता सिंह व पिपरी अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान 20 रक्त वीरों को किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रयास फाउंडेशन के बैनर तले अध्यक्ष दीपेश कुमार, गौतम कुमार,दिलीप दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका साधना न्यूज़ के संवाददाता विष्णु गुप्ता द्वारा निभाई गई साथ में कई सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।
