विनोबा भावे के अनुयायी प्रेम भाई का जन्मदिन बनवासी सेवा आश्रम दुद्धी में मनाया गया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 स्थित बनवासी सेवा आश्रम परिसर छात्रावास दुद्धी में विनोबा भावे के अनुयायी, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब मजलूमों को जीने की राह दिखाने वाले स्वर्गीय प्रेम भाई जीके जन्मदिवस पर कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य अतिथि बनवासी सेवा आश्रम के व्योवृद्ध अध्यक्ष व साहित्यकार अजय शेखर जी रहे। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लवकुश प्रजापति , डॉक्टर विभा अंगस्टिन,नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद राय, प्रेमचन्द यादव एडवोकेट, कस्बा थाना दुद्धी प्रभारी कमलनयन दुबे रहें, सभी प्रमुख जनों ने स्वर्गीय प्रेम भाई द्वारा किए गए लोकहितकारी कार्यों की जमकर मुक्त कंठ से प्रशंसा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलभूषण पांडेय एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस मौके पर सपा नेता और नारायण यादव, भाजपा नेता अवधेश कुमार जायसवाल, कृष्ण मुरारी पाण्डेय, रामजी पाण्डेय,सुरेश गुप्ता, संतोष कुमार सहित छात्रावास के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे l कार्यक्रम का संयोजन चित्रांगन दुबे बनवासी सेवा आश्रम छात्रावास के प्रबंधक द्वारा किया गया l संचालन शिवशरण भाई द्वारा किया गया।