gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी में मन की बात व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी में मन की बात व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से भाजपा के द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज 24 सितंबर को दुद्धी मंडल में मन की बात का बूथ वार कार्यक्रम व निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। सबसे पहले प्रातः 10 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व कार्यक्रम संयोजक मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल के हांथो किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में लगभग 200 मरीजों का पंजीयन कर निशुल्क उपचार किया गया। इस उपरांत 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 105वें संस्करण मन की बात का कार्यक्रम दुद्धी मण्डल के प्रत्येक शक्तिकेन्द्र पर बूथ वार संम्पन हुआ।

संगठन के द्वारा अलग-अलग बूथ पर मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू पूर्व जिला महामंत्री दिनेश अग्रहरि सुरेंद्र अग्रहरि जिला मंत्री दिलीप पांडे मंडल प्रभारी सोना बच्चा अग्रहरि शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी पंकज अग्रहरी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी मंडल मंत्री अंशुमन रॉय अजय चंद्रवंशी पीयूष कसेरा सहित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व शक्तिकेन्द्र संयोजक बूथ अध्यक्ष ने मन की बात को अपने अपने बूथों पर सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close