gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र : डिप्टी सीएमओ ने पैथोलॉजी सेंटर पर मारा छापा, एक सेंटर सील, एक में जड़ा ताला। - सोन प्रभात लाइव
स्वास्थ्यमुख्य समाचार

सोनभद्र : डिप्टी सीएमओ ने पैथोलॉजी सेंटर पर मारा छापा, एक सेंटर सील, एक में जड़ा ताला।

Story Highlights

  • जनपद में सैकड़ों अवैध जांच केंद्र, मरीजो का शोषण के खिलाफ डिप्टी सी एम ओ का सख्त कदम।

बीजपुर – सोनभद्र / विनोद गुप्त/ सोन प्रभात

बीजपुर, सोनभद्र। लंबे समय से अबैध पैथोलॉजी सेंटरों की हो रही शिकायत पर मंगलवार शाम डिप्टी सीएमओ डा० गुलाब शंकर ने बीजपुर बाजार स्थित कई पैथोलॉजी सेंटरों में औचक छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया।

फोटो : सोन प्रभात

निरीक्षण के दौरान अधिकृत लैब पैथोलॉजिस्ट की जगह अप्रशिक्षित युवक खून जाँच करते पाए गए। अभिलेखों में तमाम खामियां मिलने पर बाजार स्थित एक पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। वहीं बाजार के एक अन्य पैथोलॉजी सेंटर पर भी ताला जड़ दिया।

यह भी पढ़ें: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार कैसे हो ग्रामीणों का इलाज। 

गौरतलब हो कि बीजपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर और कुकुरमुत्ते की तरह चट्टी चौराहे पर खुले पैथोलॉजी सेंटरों के संचालकों की सांठ गांठ से ग्रामीण मरीजों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था । झोलाछाप डॉक्टर पैथोलॉजी संचालकों के पास खून जांच के लिए मरीजों को इसी शर्त पर भेजते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में मलेरिया, टाइफाइड के पॉजिटिव केश निकाला जाए। जिससे तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर इन ग्रामीण मरीजों से इलाज के नाम पर एक मोटी रकम वसूल सकें।  झोला छाप डॉक्टरों और अबैध पैथोलॉजी संचालकों द्वारा ग्रामीणों के आर्थिक शोषण और गलत खून जाँच रिपोर्ट देने की खबर पिछले कई दिनों पहले सोन प्रभात ने भी प्रकाशित किया था।

यह भी पढ़ें: Sonbhadra News : बख्सिस न देने पर डिलेवरी रूम की साफ सफाई कराती हैं एएनएम,दुर्व्यवस्था।

जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार की शाम अपनी टीम के साथ बीजपुर बाजार पहुंचे डिप्टी सीएमओ सोनभद्र डा० गुलाब शंकर ने कई खून जाँच केन्द्रों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर कार्रवाई की स्वास्थ्य बिभाग के औचक छापेमारी से पैथोलॉजी संचालकों और झोलाछाप डॉक्टरों में अफरातफरी मची रही। इस बाबत डिप्टी सीएमओ गुलाब शंकर ने कहा कि किसी भी हालत में पैथोलॉजी संचालकों को किसी के जनजीवन से खिलवाड़ करने की छूट नही है जरूरत पड़ी तो अभियान आगे भी जारी रहेगा।

फोटो : सोन प्रभात

यह भी पढ़ें : दुर्दशा: लाखों की लागत से बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील। 

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close