दुद्धी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र 17 सितम्बर दुद्धी मण्डल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर दुद्धी स्थित श्री संकट मोचन मन्दिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। तद उपरांत दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रखर संस्था के द्वारा चलाए जा रहे वृद्धा आश्रम में ब्रेड,फल, बिस्कुट का वितरण किया गया ।इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी व मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 वां जन्मदिन है। उन्होंने इस मौके पर कई प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की शुरुआत की। दिल्ली के द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ देश को समर्पित किया। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी।
पीएम ने एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन किया। चूंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च करेंगे। 13,000 करोड़ की लागत वाली इस योजना से पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।संगठन के द्वारा भी सेवा पखवाड़ा के अतर्गत रक्तदान स्वास्थ्य शिविर स्वच्छता अभियान सहित कई कार्यक्रम किये जाने है।सायं शिवाजी तालाब मन्दिर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रतिमा पर तिलक लगाकर सामूहिक हनुमान चालीसा पुनः पढ़ा गया। इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सेवानिवृत्त जिलाजज राजन चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश सिंह कमल,पूर्व क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, जिलामंत्री दिलीप पांडे, शक्तिकेन्द्र प्रभारी संजू तिवारी, मण्डल उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, शेषमणि चौबे, प्रबुद्व प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल प्रेमनारायण मोनू सिंह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी संदीप गुप्ता विहिप मण्डल मंत्री गोरखनाथ हिमांशु चौरसिया अग्रहरी अंशुमान रॉय मोहित अग्रहरी सोशल मीडिया संयोजक पीयूष कसेरा सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे ।