मुख्य समाचार
प्रदीप सिंह चंदेल ने दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यभार संभाल।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। प्रदीप सिंह चंदेल ने आज गुरुवार को अपने कार्यालय पहुंचकर दोपहर में दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकार का कार्य भार संभाल लिया है।

वे पिपरी से यहां स्थानांतरित होकर आए हुए हैं।नि वर्तमान पुलिस क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गोंड का यहां से स्थानांतरण सोनभद्र पुलिस लाइन के लिए हो गया है। नए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में बदमाशों और अपराधियों माफिया की खैर नहीं होगी।