ड्राइवर को लगी झपकी तो 16 चक्के की लंबी गाड़ी बाउंड्री तोड़ कर घुसी।

- चालक ने कहा सुपरवाइजर का दबाव है कम समय में पहुंचने का।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- टाटा जमशेदपुर न्यू चेचिस बॉडी बनने के लिए निवाई जा रही थी।
विंढमगंज सोनभद्र/थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलिन्डुबा पर स्थित नेशनल हाईवे एनएच 75 पर जमशेदपुर से न्यू चेचिस बॉडी बनने के लिए निवाई जा रहा था की अचानक चेचिस ड्राइवर अमरनाथ को नींद आने के कारण हादसा हुआ।

ज्ञात कराना है कि न्यू चेचिस एक साथ कई लोग लेकर जाते हैं और साथ में एक सुपरवाइजर के तौर पर रहते हैं जिससे चेचिस चालक पर दबाव बनाए रखने के लिए एक सुपरवाइजर कंपनी छोड़ देती है जिससे कम समय में चालक चेचिस को टाटा जमशेदपुर से निवाई बॉडी मैकेनिक तक पहुंचाने का काम किया जाता है।

चेचिस चालक अमरनाथ का कहना है कि सुपरवाइजर ने ही जल्दी चलने के लिए प्रेसर दे रहा था और हम सुपरवाइजर से भी कहें कि मुझे नींद आ रहा है उसके बावजूद भी सुपरवाइजर टोल खर्च देकर ड्राइवर से बोला कि तुम धीरे-धीरे चलो हम आगे रावटसगंज मुलाकात करेंगे इसी बीच न्यू चेचिस विंढ़मगंज झारखंड बॉर्डर से लगभग 3 किलोमीटर पेट्रोल पंप कोलीनडुबा जाने के बाद चालक अपना अनियंत्रित खो गया और बाउंड्री तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराया और हादसा होने से बचा
चालक का कहना है कि मुझे कंपनी ने काम से बाहर निकाल देगा और इसका जुर्माना हमारे ऊपर लगाएगा
यह सारा गलतियां सुपरवाइजर के प्रेसर के चलते हुआ है और हमारे परिवार बच्चे रोड पर आ जाएंगे। कंपनी के प्रेशर में आकर कभी भी ट्रक चालक बड़े हादसे को दे सकते हैं अंजाम शासन संज्ञान ले ट्रक चालक मानसिक आर्थिक शोषण का शिकार होकर चला रहे गाड़ी जिससे आम जनों को गंभीर खतरा आए दिन मंडरा रहा है।