ऑटो और ट्रक में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

- टक्कर होने से 5 व्यक्ति घायल एक की मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
विन्ढमगंज सोनभद्र/थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरू खाड में आज सुबह लगभग 10:30 दुद्धी की ओर से आ रही टेंपो और जोरूखाड़ मे खड़ा ट्रक मे जा टकराई जिससे 5 व्यक्ति घायल हुए और घायल व्यक्ति को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भेज दिया गया है और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई मृतक आदमी शिव खरवार पुत्र स्वर्गीय अकल खरवार उम्र लगभग 75 वर्ष ग्राम फुलवार के निवासी है, जिसका जोरू खाड मे ऑटो और ट्रक की टक्कर होने से मृत्यु हो गई ग्रामीणों की सूचना पर विन्ढमगंज थाना प्रभारी अपना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करके पीएम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया।

प्रशासन की टीम के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।