gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र - पिता प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक, बेटी ने एम बी बी एस कॉलेज में दाखिला लेकर बढ़ाया मान। - सोन प्रभात लाइव
शिक्षामुख्य समाचारसम्पादकीय

सोनभद्र – पिता प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक, बेटी ने एम बी बी एस कॉलेज में दाखिला लेकर बढ़ाया मान।

  • सोनभद्र जनपद के बभनी विकासखंड अंतर्गत धनखोर ग्राम सभा (जुर्रा) से बनी दूसरी एम बी बी एस।
  • राजा चंडोल इंटर कॉलेज में पिता हैं शिक्षक, बेटी ने किया पिता का सपना पूरा।
  • राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा में हुआ चयन। 100 सीटों के इस कॉलेज में मिला स्थान।
  • छोटे से गांव से निकलकर एम बी बी एस तक का सफर सभी तरफ हो रही प्रशंसा। 

सोनभद्र / सोन प्रभात – आशीष गुप्ता “अर्ष”

सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद में नित्य नए प्रतिभाएं अपने आप को साबित करती रहती हैं। ताजा उदाहरण इस लेख में बताने जा रहा हूं। अनुसूचित जनजाति समुदाय से आने वाले भाग्य नारायण सिंह गोंड लिलासी स्थित राजा चंडोल इंटर कॉलेज में विगत 25 वर्षों से बतौर शिक्षक सेवारत हैं। जिनकी प्रथम पुत्री सुशीला सिंह (Sushila Singh) ने बांदा स्थित राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज बांदा यूपी में एम बी बी एस (MBBS)  छात्रा के तौर पर दाखिला ली। काउंसलिंग और दाखिला प्रक्रिया 11 नवंबर को हो गई।

बता दें कि सुशीला सिंह की प्रारंभिक शिक्षा राजा चंडोल इंटर कॉलेज (Raja Chandol Inter College) से ही शुरू हुई थी, जहां पर उन्होंने 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कानपुर से मेडिकल (Medical) की तैयारी की, लगातार 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ। एम बी बी एस कॉलेज में दाखिला होने के बाद सोन प्रभात को दिए बयान में सुशीला सिंह के पिता भाग्य नारायण सिंह ने कहा कि मुझे अपनी बेटी के ऊपर पूरा विश्वास था, पिछले साल भी थोड़ी बहुत गलतियों के वजह से सलेक्शन होते होते रह गया। फिर भी मैंने अपने बेटी का हौसला बढ़ाया जिसका प्रतिफल आज सामने है। सुशीला सिंह ने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया।

जानकारी के लिए बता दूं कि बभनी विकासखंड के धनखोर ग्राम सभा (जुर्रा) से अब दो एम बी बी एस हो चुके हैं। जिसमे एक डॉक्टर उदय गुप्ता (एम बी बी एस) वाड्रफनगर छत्तीसगढ़ सरकारी अस्पताल में बतौर मेडिकल ऑफिसर (M.O.) सेवा दे रहे है। और अब एक और गांव की बेटी सुशीला सिंह ने एम बी बी एस कॉलेज में दाखिला ले ली है। समस्त ग्रामवासी , गुरुजनों समेत सभी लोगों ने बधाई ज्ञापित किया और उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। सोन प्रभात परिवार सुशीला सिंह को उनके इस उपलब्धि के लिए ढेरों बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close